(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- रविवार को बक्सर जिला पूर्व सैनिक संघ की मासिक मीटिंग सोहनीपट्टी स्थित माँ मुंडेश्वरी हॉस्पिटल के सभागार में संघ के जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने किया।
वही इस बैठक में जिले के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिक एवं वीर नारियों ने हिस्सा लिया। इस बीच सैनिकों में इस बात की काफी खुशी रही कि 4000 स्क्वायर फिट का बड़ा हॉल मुंडेश्वरी अस्पताल के निदेशक मेजर डॉ पीके पान्डेय के द्वारा पूर्व सैनिक संघ को नए कार्यालय के रूप में दिया गया है। इस दौरान संघ के लोगों ने मेजर डॉ पी.के. पान्डेय को बधाइयां एवं धन्यवाद दिया। वही पिछले दिनों लंबे अरसे बाद संघ के प्रयासों के कारण शहर में खोले गए सैनिक कैंटीन के लिए बक्सर जिला प्रशासन और सैन्य अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया गया। वही बैठक में संघ के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष एवम अन्य अधिकारियों द्वारा सैनिकों को मिलनेवाली हर तरह की सुबिधाओं से अवगत कराया गया। इस दौरान लगभग 50 सैनिकों को 150 ई सी एच एस 64 के वी कार्ड बांटा गया । वही 35 सैनिकों का गया से कार्ड मंगाने के लिए डॉक्युमेंट्स जमा किया गया। 32 सैनिकों को ई पी पी ओ जो पी सी डी ए अधिकारी मनोज साहब के द्वारा दिया गया था उन्हें बांटा गया। इस दौरान जिले भर से आए हुए बहुत से सैनिकों ने अपनी समस्याओं से संघ को अवगत कराया तथा उसके निदान के लिए अध्यक्ष हरेंद्र तिवारी भी आस्वासन दिए ।
इस मौके पर बी एन पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर आर बी सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर जे पी सिंह, जिला सचिव सूबेदार ललन मिश्रा, 64 के वी कार्ड नियंत्रक अधिकारी पेटी ऑफिसर सुरेंद्र सिंह, चेयरमैन सूबेदार मेजर अलख नारायण श्रीवास्तव, इटाढ़ी प्रखण्ड अध्यक्ष हरिहर सिंह, राजपर प्रखण्ड अध्यक्ष चन्द्रजीत सिंह, राजपर चेयरमैन कैप्टन धर्मराज सिंह, सिमरी प्रखण्ड अध्यक्ष सूबेदार त्रिवेणी दुबे, डुमरांव प्रखण्ड अध्यक्ष कामख्या पाण्डेय, कैप्टन आर सी पाल, सूबेदार मेजर आई डी सिंह, जुबेदार जंग बहादुर सिंह, सूबेदार रामनाथ सिंह, सूबेदार मेजर द्वारिका पाण्डेय, सूबेदार राधा मोहन पासवान, लाल बिहारी प्रसाद, भरत मिश्रा सुनील सिंह, नारद मुनि यादव, उमा शंकर शर्मा, राजेन्द्र तिवारी, श्री किशुन लाल, जीतन यादव, सत्य नारायण यादव, शिव मुनि सिंह, रामाशीष सिंह, ललन चौबे, भरत जी पाण्डेय, हरे राम ओझा, वीर नृरी ललित देवी, वीर नृरी सुशीला देवी सहित सैकड़ों सैनिक संघ के सदस्य उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments