Ad Code


बक्सर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,अवैध हथियारों के आधा दर्जन तस्कर गिरफ्तार- police-team




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिले में अवैध हथियारों का कारोबार एक बार फिर धीरे धीरे फलने लगा है। पुलिस भी लगातार कार्यवाही कर रही है बावजूद अवैध हथियारों के तस्कर पुलिस को चकमा देने के नए नए रंग रूप तैयार करते रहते है। इसी क्रम में मुफस्सिल थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद बिक्री करने वाले गिरोह को अवैध असलहो के साथ धर दबोचा है।वही अन्य साथियों के बारे में पूछताछ जारी है।


बक्सर डीएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की मुफस्सिल थाना प्रभारी अमित कुमार को गुप्त सूचना मिली की कुछ लोग दैतरवा बाबा मंदिर के समीप अवैध हथियारों की खरीद बिक्री कर रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बक्सर अंचल निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया व घटनास्थल का सत्यापन कर वहा पुलिसिया जाल बिछा दिया गया।तभी सूचना के अनुसार वहां 6 लोग पहुंचे और आपस में अवैध हथियारों की खरीद बिक्री करने लगे।पुलिस ने देर ना करते हुए तुरंत छापेमारी कर सभी तस्करो को धर दबोचा। जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से दो पिस्टल (7.65 mm), एक देशी कट्टा,10 कारतूस(7.65mm), एक अन्य कारतूस(कट्टा) व साथ में एक बाईक अपाची बरामद की गई। 

वही सभी तस्करो की पहचान 1.साहिल सिंह ,पं० हरिद्वार सिंह साकिन-माहेपुर, थाना-करडा, जिला गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) 2.सौरव सिंह ,पे० इन्द्रजीत सिंह साकिन गहमरपट्टी, थाना-गहमर, जिला-गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) 3.अभिषेक कुमार श्रीवास्तव पे० विश्वनाथ प्रसाद श्रीवास्तव ,साकिन -सिविल लाइंस, थाना- नगर, जिला बक्सर 4.संटी यादव पे0 जयप्रकाश यादव साकिन- खुदरा, थाना-गहमर, जिला गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)  5.राहुल कुमार सिंह, पे० राजेन्द्र प्रसाद सिंह, साकिन -सिविल लाइंस, थाना नगर, जिला- बक्सर 6.ऋषिकेश राय पे0 रमेश कुमार राय दोनो साकिन सिविल लाइंस, थाना- नगर, जिला- बक्सर के रूप में हुई है। इनमे सौरव सिंह का पूर्व में भी आर्म्स एक्ट का अपराधिक इतिहास है। आगे की कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सभी तस्करो को जेल भेज दिया है।

अपराधियो को पकड़ने में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अमरनाथ, इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार, डीआईयू के राजेश मालाकार, डीआईयू के रंजीत कुमार, प्रियंका कुमारी, चंदेश्वर सिंह आजाद, मोहन लाल प्रसाद के साथ साथ थाना के सशस्त्र बल की मुख्य भूमिका रही।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu