(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता शांति प्रकाश पान्डेय जन जागरूकता अभियान के तहत गाँव कस्बों में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाली के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों के साथ स्वास्थ्य विभाग व सरकार के विरोध में प्रदर्शन करवा रहे हैं। वही इस कड़ी में कल यानी रविवार को ब्रह्मपुर प्रखंड के काँट पंचायत अंतर्गत रहथुआ गाँव मे सरकार के खिलाफ शांति प्रकाश के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए शांति प्रकाश ने बताया कि इस विरोध के पीछे उनका उद्देश्य है कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने वाले लोगों के विरुद्ध सरकार एक्शन ले और गाँव-गवाई में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन सुचारू रूप से हो। उन्होंने बताया कि कल फिर से रहथुआ गांव में सुबह साढ़े दस बजे ग्रामीण जनता स्वास्थ्य विभाग व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments