(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिले में अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीकाकृत करने के उद्देश्य से राज्य स्वास्थ्य समिति टीकाकरण अभियान को और भी सरल और सुविधाजनक बना रही है। इसी क्रम में सोमवार को जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवतियों के लिए भी टीकाकरण का आयोजन हुआ। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लाभार्थियों ने अपने हिस्से का टीका लिया। इस क्रम में सभी पीएचसी व आउटरीच सेंटर्स पर महिलाओं की एएनसी जांच भी की गयी। ताकि, माताएं अपने गर्भ में पल रहे शिशु की शारीरिक स्थिति से अवगत हो सकें। हालांकि, गर्भवतियों को टीकाकृत करने का निर्णय के बाद आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा गर्भवती महिलाओं को उनके या बच्चे के स्वास्थ्य पर कोविड 19 के संभावित जटिलताओं, जोखिमों व टीकाकरण के लाभों के बारे में बताया गया। जिसकी बदौलत एक बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं टीकाकरण राजी हुईं।
भ्रांतियों के डर से नहीं ले रही थी टीका :
टीका लेने के बाद श्री कृष्णा की गर्भवती पत्नी पूजा देवी ने बताया, पूर्व में टीकाकरण को लेकर काफी भ्रांतियां फैली हुईं थी। जिसके कारण वह टीका लेने से डर रही थी कि कहीं टीका का दुष्प्रभाव उनके बच्चे पर न पड़ जाए। साथ ही, परिवार के अन्य सदस्य भी उन्हें टीका लेने से मना कर रहे थे। वहीं, राजू चौहान की पत्नी करिश्मा कुमारी ने बताया, टीकाकरण को लेकर जितने मुंह उतनी बात से वो परेशान रही। हर कोई टीका नहीं लेने के लिए अपनी अपनी दलील देता रहता था। जिनपर विचार करने के बाद, उन्हें भी डर लगने लगा था। टीका लेने से उन्हें यह डर था कि कहीं उनके उनके बच्चे का भ्रूण खराब न हो जाए। लेकिन, जब दोनों लाभार्थियों को आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के निर्देश व विशेषज्ञों की रिपोर्ट के बारे में बताया, तब जाकर उनके मन से टीका की भ्रांतियां दूर हुईं।
ट्रायल और लर्निंग बेसिस पर रही टीकाकरण की प्रक्रिया :
इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया, टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया ट्रायल और लर्निंग बेसिस पर चला। जैसे जैसे वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों ने शोध किये वैसे वैसे टीकाकरण के नियमों में बदलाव होते रहे। इसी क्रम में विशेषज्ञों ने शोध किया कि गर्भावस्था के दौरान कोविड-19 संक्रमण से गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट आ सकती है और यह भ्रूण को भी प्रभावित कर सकता है। साथ ही, गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लाभ इसके संभावित जोखिमों से कहीं अधिक हैं। जिसे देखते परिवार एवं कल्याण मंत्रायल की सिफारिश पर राज्य स्वास्थ्य समिति ने गर्भवतियों को टीकाकृत करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया, गर्भवती महिलाओं को टीका लेने के बाद पौष्टिक भोजन के साथ साथ पर्याप्त मात्रा में आराम करना होगा। जिससे उनके शरीर के अंदर एन्टी बॉडीज का निर्माण जल्द हो सके। साथ ही, किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वह तत्काल अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर चिकित्सक से संपर्क कर सकती हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments