(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- अखिल भारतीय भोजपुरी विकास सेवा संस्थान से संबद्ध गड़हा विकास मंच द्वारा आगामी 5 नवंबर को आयोजित होने वाला विशाल गड़हा महोत्सव के पोस्टर लांचिंग एक सादे समारोह में कैंप कार्यालय भरौली पर बुधवार को दोपहर में गायक सह अभिनेता गोपाल राय, चंद्रमणि राय समेत अन्य द्वारा किया गया। संस्थान के अध्यक्ष चंद्रमणि राय ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम 5 नवंबर दिन शनिवार की शाम 5:00 बजे से आयोजित किए जाएंगे। जिनमें मुख्य रुप से गोरखपुर के सांसद व अभिनेता रवि किशन, आजमगढ़ के सांसद व गायक सह अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ, भरत शर्मा व्यास, गोलू राजा, मोहन राठौर, आलोक कुमार, अभिनेता प्रवेश लाल यादव, गायक मनोहर सिंह, प्रणव सिंह, कान्हा, अमित रंजन, विजय चौहान जहां अपना जलवा बिखेरेंगे। वहीं गायिका के रूप में शिल्पी राज, आर्य नंदिनी, अलका सिंह पहाड़िया, अनूपमा यादव, राधा श्रीवास्तव, डिंपल सिंह व अनुमा राय अपना हुनर दिखाएंगी। अभिनेत्री अम्रपाली दुबे, नीलम गिरी, रितु सिंह व डिंपल सिंह भी मंच पर अपना रंग दिखाएंगी। पोस्टर लांचिंग के दौरान मंच के महासचिव विजेंद्र राय, संगठन मंत्री रमेश यादव, उपाध्यक्ष रियाजुद्दीन राजू, कुंदन राय, कृष्णा कार्तिकेय राय आदि मौजूद रहे। वही समारोह का संचालन प्रदेश अध्यक्ष बिहार सुशील राय ने किया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments