(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- रविवार को गंगा दशहरा पर्व के शुभअवसर पर सदर प्रखंड क्षेत्र के कमरपुर पंचायत अंतर्गत कम्हरिया गंगा घाट के समीप स्थित गंगा धाम जीयर मठ के मठाधीश गंगापुत्र श्री लक्ष्मीनारायण त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के द्वारा माँ गंगा का विशेष पूजा अर्चना एवं आरती किया गया। इस दौरान गंगा आरती में शामिल होने के लिए सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पर पहुँचे हुए थे। वही सबसे पहले गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के द्वारा जीयर मठ के अंदर लक्ष्मी नारायण एवं भगवान श्रीकृष्ण का विधिवत पूजन किया गया। इस दौरान द्वारिकाधीश भगवान श्रीकृष्ण की सुंदर प्रतिमा को नवकाविहार कराया गया। जहां उपस्थित भक्त भगवान के इस रूप को देख मन ही मन धन्य हो रहे थे इस दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा जयजयकार बोले जा रहे थे। इस के बाद संध्या 6 बजे गंगा आरती शुरू किया गया। जहाँ पुरूष महिला एवं बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।
वही गंगा दशहरा पर्व के महत्व को बताते हुए गंगापुत्र श्री लक्ष्मीनारायण त्रिदंडी स्वामी जी महाराज ने कहा कि आज ही के दिन भगीरथ के कठित तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्मा जी के कमंडल से माँ गंगा धरती पर अवतरित हुई थी जिसको लेकर उनके इस अवतरण दिवस को गंगा दशहरा पर्व के रूप में सनातन धर्म के लोग सदियों से मनाते आ रहे हैं। श्री स्वामी ने कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ मास के शुक्लपक्ष के दशमी तिथि को माँ गंगा का पहला जल का बून्द पृथ्वी पर आया था। उन्होंने कहा कि इस दिन गंगा स्नान के बड़े महत्व है जो मनुष्य इस दिन प्रातः जग कर माँ गंगा को स्मरण कर उनसे कुछ मांगता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती हैं साथ ही इस दिन गंगास्नान करने से जाने अनजाने में हुए पापों से भी मुक्ति मिलती है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments