(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- तमाम तरह के आरोपों से घिरे सिमरी सीओ अनिल कुमार के पक्ष में मंगलवार को नियाजीपुर के सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद पाठक मीडिया के सामने खुल कर बोलें। समाजसेवी प्रमोद पाठक ने कहा कि सिमरी अंचल कार्यालय से दलाली का अड्डा खत्म करने की सजा अंचलाधिकारी को झूठे आरोपों में घिर कर भुगतनी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि सीओ के द्वारा जब से दलाली पर रोक लगा कर दलालों का सफाया अंचल कार्यालय से किया गया है तब से जितने भी दलाल थे वे सभी अंचलाधिकारी के खिलाफ षड्यंत्र रच रहें हैं। इनके कामो में बेवजह दखलंदाजी कर परेशानी उतपन्न कर रहे हैं।
प्रमोद पाठक का कहना है कि इससे पहले सिमरी को अनिल कुमार जैसा अंचलाधिकारी कभी नहीं मिला था जिनके कार्यकाल में सबसे अधिक भूमि विवादों का निपटारा किया गया है। यहाँ तक कि लंबित मामलों का भी ससमय जाँच रिपोर्ट तैयार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को छोड़ कर बाकी सभी ग्रामीण सीओ के कार्यो से संतुष्ट हैं। वही उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी से असंतुष्ट रहने वाले वही लोग हैं जिनका स्वार्थ सिद्ध नही हो पाया है इसलिए वे सभी सीओ के खिलाफ साजिश में शामिल हो गए हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments