पटना । बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की मंत्री रमा निषाद से युवा भाजपा नेता दीपक यादव ने शिष्टाचार एवं आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान जिले में सामाजिक न्याय को और अधिक सशक्त बनाने, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के सर्वांगीण विकास तथा जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सार्थक और विस्तृत चर्चा हुई।
मुलाकात के दौरान शिक्षा, छात्रवृत्ति, कौशल विकास, रोजगार सृजन, स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक उत्थान से संबंधित योजनाओं पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया। दीपक यादव ने कहा कि सरकार की योजनाओं की सार्थकता तभी सिद्ध होगी, जब उनका लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ पहुंचे। उन्होंने जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया।
युवा भाजपा नेता दीपक यादव ने मंत्री रमा निषाद के सहज, सरल एवं संवेदनशील व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा कि उनका अनुभव और स्पष्ट दृष्टिकोण वंचित एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान के प्रति सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने विश्वास जताया कि मंत्री के कुशल नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सामाजिक न्याय को नई मजबूती देगा और समावेशी विकास की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करेगा।
वहीं मंत्री रमा निषाद ने युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि युवा नेतृत्व सामाजिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विभाग की सभी योजनाओं को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं परिणामोन्मुखी बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे, ताकि वास्तविक लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से पहुंच सके।
इस अवसर पर युवा नेता अभिषेक रंजन एवं पंकज कुमार पासवान भी उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने एक स्वर में समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान, सामाजिक समरसता और बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई। मुलाकात के अंत में मंत्री रमा निषाद को उनके सफल एवं जनकल्याणकारी कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments