बक्सर । आगामी वर्ष बिहार में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत पड़री पंचायत में मुखिया पद के लिए जदयू नेता बबलू शर्मा की दावेदारी की चर्चा जोर पकड़ने लगी है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो यदि इस बार पंचायत में मुखिया पद की सीट आरक्षित होती है, तो अतिपिछड़ा समाज से आने वाले युवा नेता बबलू शर्मा एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में सामने आ सकते हैं।
स्थानीय स्तर पर बबलू शर्मा को एक सक्रिय और सामाजिक कार्यों में अग्रणी नेता के रूप में जाना जाता है। वे प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान में लगातार सक्रिय रहते हैं। अस्पताल पहुंचाने से लेकर विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी कार्यों में जरूरतमंदों की सहायता करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि बबलू शर्मा ने बिना किसी भेदभाव के हमेशा लोगों की सेवा की है, जिससे उनकी लोकप्रियता पंचायत क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है। जदयू संगठन में भी उनकी सक्रिय भूमिका को लेकर चर्चा है और पार्टी के भीतर भी उन्हें एक संभावित उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है।
हालांकि, पंचायत चुनाव की अधिसूचना और आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही तस्वीर पूरी तरह साफ होगी, लेकिन वर्तमान हालात में पड़री पंचायत में मुखिया पद के लिए बबलू शर्मा की दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments