बक्सर । ब्रह्मपुर प्रखंड के चर्चित समाजसेवी सह ब्रह्मपुर उत्तरी-13 से जिला परिषद भावी प्रत्याशी इंजीनियर शांति प्रकाश पाण्डेय ने बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात कर गोकुल जलाशय के सर्वांगीण विकास का मुद्दा उठाया।
इस दौरान उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार द्वारा लाई गई योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा कार्य को शीघ्र शुरू कराने का आग्रह किया।
मुलाकात के दौरान सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि वे किसी एक दल के नहीं, बल्कि बक्सर की जनता के सांसद हैं और जिले के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि गोकुल जलाशय से संबंधित योजनाओं पर जल्द ही कार्य प्रगति पर होगा।
इंजीनियर शांति प्रकाश पाण्डेय ने गोकुल जलाशय को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग करते हुए यहां वाटर स्पोर्ट्स सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने लांग डिस्टेंस तैराकी, सेलिंग, रोइंग, केनोइंग, कायकिंग एवं ड्रैगन बोट रेस जैसी खेल गतिविधियों के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा विकसित करने की बात कही। इस पर सांसद ने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर इंटरनेशनल तैराक एवं गोल्ड मेडलिस्ट कैप्टन बिजेंद्र सिंह तथा पूर्व कस्टम अधिकारी सुरेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने गोकुल जलाशय को क्षेत्र के पर्यटन और रोजगार सृजन की दृष्टि से अहम बताते हुए इसके शीघ्र विकास की आवश्यकता पर बल दिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments