Ad Code

हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी प्लस टू स्कूल में तीन दिवसीय ‘दिलीप पाठक मेमोरियल स्पोर्ट्स मीट’ का हुआ शुभारंभ



बक्सर । मंगलवार को बक्सर-कोइलवर तटबंध के समीप अर्जुनपुर स्थित हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी प्लस टू स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय दिलीप पाठक जी की स्मृति में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता “दिलीप पाठक मेमोरियल स्पोर्ट्स मीट” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक, निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार पाठक, प्राचार्या सुषमा कुमारी एवं मुख्य व विशिष्ट अतिथियों द्वारा स्वर्गीय दिलीप पाठक जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।


इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल विजेता शहर की बेटी दीक्षा ने खेल मशाल प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया। इसके पश्चात प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक ने सभी गणमान्य अतिथियों के साथ गुब्बारों का गुच्छा आसमान की ओर छोड़ते हुए खेल प्रतियोगिता की शुरुआत हर्षोल्लास के साथ कराई।


तीन दिनों तक चलने वाली इस खेल प्रतियोगिता के पहले दिन प्री-नर्सरी से कक्षा सातवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विभिन्न हाउसों के छात्र-छात्राओं ने 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, टग ऑफ वॉर, बिस्किट रेस, म्यूजिक बॉल रेस, रिंग बॉल रेस, वॉलीबॉल सहित कई खेलों में उत्साहपूर्वक सहभागिता की।


विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए खेलों के प्रति स्वस्थ समर्पण अपनाने, खेल भावना के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रतिस्पर्धा करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय के कई छात्र राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय की सोच और परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।


कार्यक्रम का पहला दिन अत्यंत रोमांचक एवं आनंददायक रहा। बच्चों ने प्रबल आत्मविश्वास, अनुशासन और उत्साह के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जो शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन और विद्यालय के सशक्त प्रबंधन को दर्शाता है।

विद्यालय के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इससे बच्चों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, साहस और सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भावना का विकास एक आदर्श व्यक्तित्व के निर्माण का आधार है। अंत में उन्होंने सभी प्रतिभागियों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



इस अवसर पर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में एप्टेक एवं स्मृति कॉलेज के निदेशक डॉ. रमेश कुमार राय, शिक्षक राम बिहारी सिंह, इंडो अमेरिकन स्कूल के निदेशक सुदीप प्रताप सिंह, व्यवसायी संजय मिश्र, तनिष्क प्रतिष्ठान के ऑनर दीपक पांडेय, पंकज मानसिंहका, आशुतोष अस्थाना, राजीव श्रीवास्तव, प्रभात, दीपक जायसवाल, प्रकाश, रतन केशरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में राघवन तिवारी, शिवांश सिंह, रुद्र नारायण, वैष्णवी सिंह, देव ओझा, राजवीर जायसवाल, संध्या कुमारी, सृष्टि, राधा प्रिया, निर्भय, आर्यन हुसैन, प्रियांशी, दिव्यांश चौबे, तेज नारायण, स्वस्तिक, हार्दिक, श्रेया, अक्सा अहमद, यशराज, बारिक खान, रामकृष्ण, उत्कर्ष, अर्णव, प्रिंस कुमार, द्विती, राजलक्ष्मी सहित अनेक विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में भाग लेकर मेडल जीते। सभी विजेताओं को मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu