बक्सर । सिमरी प्रखंड में विकास योजनाओं के भुगतान को लेकर मुखिया संघ और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी (बीपीआरओ) के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। मुखिया संघ ने बीपीआरओ पर कमीशन मांगने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इसी कारण पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों की राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है, जिससे विकास कार्यों की गति काफी धीमी पड़ गई है।
मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत डुमरी के मुखिया प्रेमसागर कुँवर ने बताया कि 15वीं वित्त एवं षष्ठम वित्त आयोग के तहत कराए गए कई विकास कार्यों की भुगतान राशि बीपीआरओ द्वारा अनावश्यक रूप से लटकाई जा रही है। इससे मुखियाओं के साथ-साथ पंचायत स्तर पर कार्य करा चुके ठेकेदारों और मजदूरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मुखिया प्रेमसागर कुँवर ने आरोप लगाया कि यह पूरा मामला कमीशन से जुड़ा है, जो कानूनन अवैध और दंडनीय अपराध है। उन्होंने कहा कि सिमरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया अब इस मुद्दे पर एकजुट हो रहे हैं और सभी पीड़ित पंचायत प्रतिनिधियों का एक शिष्टमंडल शीघ्र ही बक्सर जिलाधिकारी से मुलाकात कर बीपीआरओ के खिलाफ लिखित शिकायत देगा। मुखिया संघ ने चेतावनी दी है कि यदि वरीय अधिकारियों द्वारा इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो सिमरी प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन एवं आंदोलन किया जाएगा।
वहीं, इस मामले में सिमरी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के मोबाइल नंबर 9006479107 पर संपर्क कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने आरोपों पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और कहा कि “मुझे कुछ पता नहीं है, डीएम के पास जाना है तो जाएं।”
इधर, सिमरी के बीडीओ प्रशांत कुमार से 9031071441 मोबाइल नम्बर पर संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक कदम उठाने का प्रयास किया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments