Ad Code

बच्चों को ठंड से बचाव के लिए वितरित किए गए गर्म कपड़े


बक्सर । बढ़ती ठंड के बीच जरूरतमंदों की मदद को लेकर डुमरांव में सराहनीय पहल देखने को मिली। स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर व युवा समाजसेवी अजय राय ने अनाथ व बेसहारा बच्चों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े वितरित किए। इस दौरान कुल 45 बच्चों को स्वेटर व अन्य गर्म वस्त्र दिए गए, जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।




अजय राय ने बताया कि इससे पहले भी जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया था और अब बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए यह अभियान आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों के सहयोग से ही यह नेक कार्य संभव हो सका है। आगे भी बच्चों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण निरंतर जारी रहेगा।


इस अवसर पर उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास के जरूरतमंदों की यथासंभव सहायता करें, ताकि ठंड के मौसम में कोई भी अभाव में न रहे।

कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय कुमार, शिक्षक महताब आलम, युवा समाजसेवी राहुल सूर्यवंशी, अभिषेक रंजन, शुभम राय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu