Ad Code

हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में "दिलीप पाठक मेमोरियल स्पोर्ट्स मीट-2025" का दूसरा दिन रहा रोमांचक


बक्सर । बुधवार को बक्सर–कोइलवर तटबंध के समीप अर्जुनपुर स्थित हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी प्लस टू स्कूल के प्रांगण में आयोजित “दिलीप पाठक मेमोरियल स्पोर्ट्स मीट–2025” के दूसरे दिन का आयोजन उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक, निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार पाठक, प्राचार्या डॉ. सुषमा कुमारी, ब्यूरो चीफ जितेंद्र मिश्रा, डॉ. श्रवण तिवारी, अविनाश दत्त, विनय कुमार सहित अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की गई।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रेसिडेंट ने अतिथियों के साथ राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए दूसरे दिन की खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। तीन दिवसीय इस खेल महोत्सव में पहले दिन के शेष प्रतिभागियों को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।



दूसरे दिन कक्षा छठी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इनमें 100 मीटर व 200 मीटर दौड़, स्पून मार्बल रेस, बैडमिंटन, मैथ रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप, गर्ल्स कबड्डी, स्लो साइकिल रेस, वॉलीबॉल, सुई-धागा रेस, म्यूजिकल चेयर, शॉटपुट, जैवलिन थ्रो सहित अन्य प्रतियोगिताएं शामिल रहीं।


विद्यालय के निदेशक प्रेम कुमार पाठक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में शारीरिक शिक्षा को दिनचर्या का हिस्सा बनाना आवश्यक है। उन्होंने हार-जीत से ऊपर उठकर लक्ष्य के अनुरूप खेल भावना के साथ खेलने की अपील की। वहीं निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार पाठक ने कहा कि जीत आत्मविश्वास बढ़ाती है, जबकि हार भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए सीख देती है।


प्राचार्या डॉ. सुषमा कुमारी ने अपने संबोधन में लक्ष्य निर्धारण और ईमानदार परिश्रम पर बल देते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों को जीवन की चुनौतियों का सामना करने और सही निर्णय लेने के लिए तैयार करती हैं। खेल शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से सशक्त बनाता है।


खेलकूद समारोह का दूसरा दिन अत्यंत रोमांचक रहा। बच्चों ने अनुशासन, ऊर्जा और उत्साह के साथ शानदार प्रदर्शन किया। शिक्षकों के कुशल निर्देशन और प्रबंधन से प्रतियोगिताएं सफल रहीं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने विजेता व प्रतिभागी विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu