पटना । बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती समारोह का भव्य आयोजन बीते 14 दिसंबर को पटना में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर आर.के. बोरा तथा डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर अमित बेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट नंद कुमार सिंह ने की।
इस अवसर पर प्रदेश भर से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों ने भाग लिया। समारोह में बक्सर जिले के पूर्व सैनिकों ने जिला अध्यक्ष रामनाथ सिंह के नेतृत्व में बढ़-चढ़कर सहभागिता की और अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भर से आई वीर नारियों के साथ-साथ बक्सर जिले की वीर नारी शामला देवी को मंच से सम्मानित किया गया। वहीं बक्सर जिला अध्यक्ष रामनाथ सिंह तथा डुमरांव अनुमंडल अध्यक्ष, सेना मेडल से सम्मानित हरिशंकर साहब को भी मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा राज्य के सभी जिला अध्यक्षों को भी मोमेंटो और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पूरे दिन समारोह का माहौल देशभक्ति से ओत-प्रोत बना रहा। हजारों की संख्या में विभिन्न जिलों से आए पूर्व सैनिकों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। विशेष रूप से यह उल्लेखनीय रहा कि पटना के सभी प्रमुख अखबारों में बक्सर जिला पूर्व सैनिक संघ का सामूहिक फोटो प्रमुखता से प्रकाशित हुआ।
समारोह में शामिल होने वालों में सूबेदार मेजर जे.पी. सिंह (अध्यक्ष, बक्सर सदर अनुमंडल), जय राम सिंह, फूलबदन यादव, मोहन यादव, तारा बाबू सिंह, अवध कुमार यादव, रवि कुमार सिंह, शिवजी ठाकुर, एम.के. दुबे, मोहम्मद सिराजुद्दीन, भोला राम, राजेश्वर सिंह, संतोष कुमार, बसुगत राम, जालम सिंह, सीताराम, गगन यादव, राजीव रंजन तिवारी, नंद मुरारी सिंह, कामता प्रसाद ठाकुर, आर.एस. प्रसाद, ललन तिवारी, रमेश सिंह सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक बक्सर जिले से उपस्थित रहे। स्वर्ण जयंती समारोह ने पूर्व सैनिकों की एकजुटता, देशभक्ति और संगठन की मजबूती को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments