Ad Code

डुमरांव के सीपीएसएस उच्च विद्यालय में जदयू प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने किया निरीक्षण, छात्राओं की प्रतिभा और छात्रों का अनुशासन देख हुईं अभिभूत,बोली- मॉडल स्कूल का दर्जा दिलाने को सरकार से करूंगी मांग



बक्सर । मंगलवार को डुमरांव के हरि जी के हाता स्थित प्लस टू सीपीएसएस उच्च विद्यालय में डुमरांव विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सह जदयू प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा छात्र-छात्राओं से मिलने पहुंचीं। उनके विद्यालय पहुंचते ही स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने जोरदार स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद अशफाक ने अंजुम आरा को बुके, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर और तालियों की गूंज के साथ अतिथि का अभिनंदन किया।




अंजुम आरा ने विद्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए कक्षाओं का निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद कर पठन-पाठन की स्थिति, पाठ्यक्रम एवं उनकी रुचियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, अनुशासन और छात्रों के बौद्धिक विकास को देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह पहला ऐसा सरकारी विद्यालय है, जहां की शिक्षा व्यवस्था महंगे निजी विद्यालयों को भी पीछे छोड़ती नजर आ रही है।


उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्राएं न केवल पढ़ाई में, बल्कि संगीत, कथक एवं शास्त्रीय नृत्य, कलाकारी, भाषण कौशल जैसे सह-शैक्षणिक क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं छात्रों में दिख रहा अनुशासन देखकर उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि यह एक सरकारी विद्यालय है। उन्होंने विद्यालय को आदर्श बताते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्थाएं अन्य सरकारी विद्यालयों के लिए भी प्रेरणास्रोत हो सकती हैं।

अंजुम आरा ने यह भी घोषणा की कि वे शीघ्र ही बिहार के शिक्षा मंत्री से मिलकर इस विद्यालय को “मॉडल स्कूल” का दर्जा देने की मांग करेंगी, ताकि यहां की उत्कृष्ट व्यवस्था को और मजबूती मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षक दिवस पर राजकीय पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद अशफाक को बधाई दी और उनकी तथा समस्त शिक्षकों की मेहनत और समर्पण को सलाम किया।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu