पटना । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय, पटना में गुरुवार को नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी के स्वागत-सम्मान को लेकर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान भाजपा की वरिष्ठ नेत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता वर्षा पांडेय ने नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सरावगी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा संगठन और अधिक मजबूत होगा तथा संगठन विस्तार के साथ जनसेवा के कार्यों को नई दिशा मिलेगी।
प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस समारोह के दौरान संगठन की एकजुटता और कार्यकर्ताओं का उत्साह साफ तौर पर देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने नए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश गया कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में पूरी तरह एकजुट है और नेतृत्व के प्रति संगठन का विश्वास अटूट है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments