Ad Code

रसेन हत्याकांड में सात नामजद, दो गिरफ्तार, अहियापुर ट्रिपल मर्डर से जुड़ा है मामला



बक्सर । राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव में सोमवार की शाम अंधाधुंध फायरिंग में हुई रमाकांत पाठक की हत्या की घटना में घायल विजय शंकर चौबे के बयान पर पुलिस ने अहियापुर गांव के सात लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। दर्ज प्राथमिकी में अजीत यादव, गुड्डू यादव (पिता– वीरेंद्र सिंह), सोनू यादव, मोनू यादव (पिता– शिव शंकर सिंह), श्री यादव, अमित यादव एवं सिकंदर यादव सहित कई अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।




पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनू यादव एवं उनके पिता श्री उर्फ शिव शंकर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है तथा अन्य नामजद एवं अज्ञात आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है। घटनास्थल की जांच के लिए पहुंची एसएफएल टीम ने मौके से सात एमएम पिस्टल के आठ खोखे और दो मिस कारतूस बरामद किए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है।

बताया जा रहा है कि यह मामला राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में 24 मई 2025 को हुए बालू-गिट्टी विवाद से जुड़े ट्रिपल मर्डर कांड से भी जुड़ा हुआ है। उस घटना में अजीत के पिता वीरेंद्र सिंह, चाचा विनोद सिंह एवं सुनील सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। इनमें से एक का इलाज के दौरान पैर काटना पड़ा, वहीं दूसरा अब भी अपाहिज जैसी जिंदगी जीने को मजबूर है। इस मामले में अजीत ने 19 नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सविता देवी के पति मनोज यादव, पूर्व जिप उपाध्यक्ष संतोष यादव एवं बटेश्वर यादव को मुख्य आरोपी बनाया गया था।



हालिया घटना के बाद अजीत ने एक वीडियो बयान जारी कर आरोप लगाया कि केस को कमजोर करने और मैनेज करने के लिए पिछले कई महीनों से धमकियां दी जा रही थीं। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को चार्जशीट और गवाही की तारीख नजदीक आते ही दबाव और बढ़ गया। हालांकि प्रशासन की ओर से उन्हें सरकारी सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए गए हैं।

घटना के बाद अहियापुर सहित आसपास के गांवों में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि मामला लगातार उलझता जा रहा है और पीड़ित परिवार अब भी डर के साये में जी रहा है। लोगों को उम्मीद है कि पुलिस की सख्त कार्रवाई से जल्द ही अहियापुर के पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा और क्षेत्र में शांति बहाल होगी।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu