बक्सर । जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत हेमदापुर गांव के लिए गर्व की खबर है। गांव के होनहार युवा गौरव कुमार पाण्डेय का चयन हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) में अधिकारी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर) के पद पर हुआ है। HPCL केंद्र सरकार के अधीन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। गौरव की इस उपलब्धि से गांव और जिले में खुशी की लहर है।
गौरव कुमार पाण्डेय के पिता जितेंद्र कुमार पाण्डेय राजस्थान राज्य विद्युत विभाग (RRVPNL) में स्विच बोर्ड अटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता बेबी देवी गृहिणी हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद परिवार ने शिक्षा को हमेशा प्राथमिकता दी, जिसका परिणाम आज सबके सामने है।
गौरव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चौथी कक्षा तक गांव के माध्यमिक विद्यालय से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय विद्यालय, भरतपुर (राजस्थान) से कक्षा 5वीं से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की और वर्ष 2019 में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया। उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने KIET ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, गाजियाबाद से इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई 2019 से 2023 के बीच पूरी की, जो डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध है।
स्नातक के बाद गौरव ने एक वर्ष तक पीएसयू की तैयारी की। इसी दौरान उन्होंने वर्ष 2024 में IIT भुवनेश्वर में एम.टेक (पावर सिस्टम इंजीनियरिंग) में प्रवेश लिया। पढ़ाई और तैयारी के बीच ही HPCL की चयन प्रक्रिया में उन्होंने सफलता हासिल की। चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू शामिल थे।
गौरव ने बताया कि उन्होंने केंद्र सरकार के अधीन इंजीनियरिंग से जुड़ी अन्य परीक्षाएं भी दी थीं, लेकिन HPCL में यह उनका पहला प्रयास था, जो सफल रहा। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और जीवन में मिले उन सभी लोगों को दिया, जिनसे उन्हें सीखने का अवसर मिला।
युवाओं को संदेश देते हुए गौरव कहते हैं, “यह कहना मुश्किल है कि रोज कितने घंटे पढ़ाई की, लेकिन इतना जरूर है कि मन लगाकर पढ़ें और मेहनत पर विश्वास रखें।” महज 23 वर्ष की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले गौरव का लक्ष्य देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना है, साथ ही अपनी जन्मभूमि गांव हेमदापुर, पोस्ट परसिया, ब्रह्मपुर (बक्सर) के लिए कुछ अच्छा करना है। गौरव की इस सफलता पर गांव और जिले के लोगों ने उन्हें बधाई दी है और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments