बक्सर । शनिवार को बक्सर में आयोजित सनातन जोड़ो यात्रा के चौथे दिन आस्था और जनसमर्थन का अद्भुत नजारा देखने को मिला। बड़ी संख्या में श्रद्धालु और आमजन यात्रा में शामिल हुए और सनातन संस्कृति से जुड़ने का संदेश दिया।
यात्रा की शुरुआत दोपहर 1 बजे विश्वामित्र सेना कार्यालय से हुई। इस दौरान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विभिन्न स्थानों पर लोगों से मुलाकात कर जनसंवाद किया। उन्होंने लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए लोकतंत्र में एक वोट की शक्ति का महत्व भी समझाया।
विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा – “सनातन जोड़ो यात्रा का उद्देश्य समाज को अपनी जड़ों से जोड़ना है। आज जनता के उत्साह ने यह सिद्ध कर दिया कि सनातन की जड़ें अटूट थी, हैं और अटूट ही रहेंगी।”
यात्रा के मार्ग में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामाजिक आयोजनों के माध्यम से एकता, धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक गौरव का संदेश दिया गया।
बक्सर में लगातार चार दिनों से चल रही यह यात्रा क्षेत्र में सामाजिक और धार्मिक माहौल को नई दिशा देने का कार्य कर रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments