Ad Code

बिहार के प्रख्यात यूरोलॉजिस्ट डॉ. शशिप्रकाश ने यूरोलॉजिकल बीमारियों को लेकर किया जागरूक, दिए अहम परामर्श



बक्सर । बिहार के जाने-माने यूरोलॉजिस्ट एवं बक्सर जिला के चरित्रवन स्थित प्रकाश यूरो हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. शशिप्रकाश ने शनिवार को आमलोगों को संबोधित करते हुए यूरोलॉजिकल बीमारियों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि बदलती जीवनशैली, असंतुलित आहार और लापरवाही की वजह से गुर्दे से जुड़ी समस्याएं और मूत्र रोग तेजी से बढ़ रहे हैं।

डॉ. शशिप्रकाश ने कहा कि  गुर्दे की पथरी, प्रोस्टेट की समस्या और यूरिन इंफेक्शन अब आम हो गए हैं। समय पर जांच और इलाज से इन बीमारियों से बचा जा सकता है। लोगों को अपने शरीर के छोटे-छोटे संकेतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।


डॉ. शशिप्रकाश द्वारा दिए गए मुख्य परामर्श:

पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें ताकि शरीर में डिहाइड्रेशन न हो।

संतुलित और हल्का आहार लें, तैलीय और मसालेदार भोजन से बचें।

नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं, खासकर 40 वर्ष से ऊपर के लोग।

बार-बार पेशाब आने, दर्द या जलन जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

देर रात तक जागना और अत्यधिक जंक फूड खाना शरीर के लिए हानिकारक है।


उन्होंने बताया कि प्रकाश यूरो हॉस्पिटल में अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से गुर्दे और मूत्र रोगों की जांच और इलाज उपलब्ध है। इससे बक्सर और आसपास के मरीजों को बड़े शहरों में भटकने की आवश्यकता नहीं होगी।

डॉ. शशिप्रकाश ने अंत में कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है। छोटी-छोटी सावधानियाँ अपनाकर लोग गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। मेरा संदेश है कि लापरवाही छोड़ें और स्वस्थ जीवन अपनाएँ।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu