बक्सर । मलहचकिया मोहल्ले में पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग को सदर अस्पताल के पास जाम कर दिया। अचानक हुए इस धरना-जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और एंबुलेंस तक फंसकर मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग से शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया। लगातार बिजली कटौती से परेशान लोगों का गुस्सा आखिरकार सड़क पर फूट पड़ा।
अधिकारियों ने दिया आश्वासन
घटना की सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि समस्या जल्द दूर कर दी जाएगी। आश्वासन के बाद ही लोगों ने जाम हटाया और धीरे-धीरे यातायात सामान्य हो पाया।
तकनीकी फॉल्ट बना वजह
बिजली कंपनी के सहायक अभियंता (शहरी) ने बताया कि क्षेत्र में तारों में तकनीकी फॉल्ट आ गया था, जिसे खोजने में कठिनाई हो रही थी। इसी कारण आपूर्ति बाधित रही। हालांकि फॉल्ट की पहचान कर उसे दुरुस्त कर दिया गया और अब क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments