Ad Code

बक्सर में 71वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, होटलों-लॉज में रातभर चली जांच


बक्सर । 71वीं बीपीएससी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर बक्सर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। परीक्षा से एक दिन पहले बीती रात एसडीपीओ गौरव पान्डेय के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं सशस्त्र पुलिस बल ने जिले के विभिन्न होटलों और लॉज में गहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता या कदाचार बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


शुक्रवार को जिला दंडाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह और प्रभारी पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने की रूपरेखा तय की गई।


यह परीक्षा 13 सितम्बर 2025 को एकल पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी। इसके लिए जिले में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ 10,236 परीक्षार्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों का प्रवेश सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा और 11 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा।


प्रशासन ने साफ कहा है कि सभी परीक्षार्थी समय से केंद्र पर पहुंचे और नियमों का पालन करें। पुलिस-प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है ताकि परीक्षा पूरी तरह कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu