बक्सर । रेलयात्री कल्याण समिति द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को टुड़ीगंज और डुमरांव रेलवे स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों स्टेशनों पर यात्रियों के लिए उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की गंभीर कमी पाई गई, जिसके संबंध में समिति ने सुधार की मांग की है।
समिति की रिपोर्ट के अनुसार टुड़ीगंज स्टेशन पर पेयजल और शौचालयों की स्थिति अत्यंत खराब है। यात्री शेड का अभाव है और स्टेशन परिसर के आसपास अवैध अतिक्रमण फैला हुआ है। इसके अलावा पैसेंजर गाड़ियों में अवैध माल ढुलाई हो रही है, जिस पर तत्काल रोक लगाने की आवश्यकता बताई गई। समिति ने पटना-बक्सर फास्ट पैसेंजर, टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस एवं विभूति एक्सप्रेस के टुड़ीगंज स्टेशन पर ठहराव की भी मांग की।
समिति ने पैसेंजर ट्रेनों के खराब परिचालन पर भी चिंता जताई और समयानुसार संचालन सुनिश्चित करने की अपील की। डुमरांव स्टेशन का निरीक्षण करने पर भी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव सामने आया। स्टेशन का फुट ओवरब्रिज संकीर्ण एवं जर्जर हालत में पाया गया, जिसे तत्काल बदलने और नया फुट ओवरब्रिज निर्माण की मांग की गई। साथ ही स्टेशन पर सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की आवश्यकता बताई गई।
डुमरांव में कोच इंडिकेटर न होने से यात्रियों को भारी परेशानी होती है, जिसे देखते हुए समिति ने इसे शीघ्र स्थापित करने की मांग की। इसके अलावा समिति ने पटना–मथुरा–कोटा ट्रेन के नियमित ठहराव की मांग करते हुए संघमित्रा एक्सप्रेस, पटना कुर्ला एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस और पटना–लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को डुमरांव स्टेशन पर रोकने की मांग की।
वाहन स्टैंड में किराया सूची को पारदर्शी बनाने तथा उसकी प्रति स्टेशन मास्टर कार्यालय में उपलब्ध रखने की भी मांग रखी गई। साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
निरीक्षण के दौरान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि यह निरीक्षण अभियान 14 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान दानापुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों की सुविधाओं का आकलन किया जाएगा और समस्याओं से संबंधित रिपोर्ट मंडल के वरीय अधिकारियों को सौंपी जाएगी।
इस निरीक्षण में कामेंद्र सिंह, बिजेंद्र यादव, रामबाबू कुशवाहा, छोटे सिंह, हरेराम ठाकुर, भुवर सिद्धिकी, तेज नारायण पांडेय, मनोज कुमार चौबे आदि सक्रिय रूप से शामिल रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments