Ad Code

सिमरी प्रखंड में आईटीआई स्थापना की मांग फिर जोर पर, भाजपा नेता विजय कुमार मिश्र ने मंत्री को दिया ज्ञापन


बक्सर । सिमरी प्रखंड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की स्थापना की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पटना सर्किल दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य विजय कुमार मिश्र ने राज्य श्रम संसाधन विभाग को पत्र देकर सिमरी में आईटीआई खोलने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया है।




अपने पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि सिमरी प्रखंड जिला का सबसे बड़ा क्षेत्र होने के साथ-साथ दियारा क्षेत्र होने के कारण आज भी विकास की मुख्यधारा से काफी दूर है। तकनीकी शिक्षा के अभाव के चलते यहां के युवाओं को उच्च एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्राप्त करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। न तो सरकारी और न ही निजी स्तर पर कोई तकनीकी संस्थान मौजूद है, जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है।


विजय कुमार मिश्र ने कहा कि राजापुर उच्च विद्यालय, अर्जुनपुर के खेल मैदान के पास आईटीआई के लिए पर्याप्त सरकारी भूमि उपलब्ध है। इतना ही नहीं, कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी संस्थान हेतु अपनी निजी भूमि उपलब्ध कराने की इच्छा व्यक्त की है। ऐसे में सरकारी पहल होने पर दियारा क्षेत्र के हजारों युवाओं को तकनीकी शिक्षा और रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे।

उन्होंने श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर से जनहित में प्राथमिकता के आधार पर सिमरी में आईटीआई की स्थापना के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है। विजय मिश्र के अनुसार, यह संस्थान न केवल क्षेत्र के युवाओं के कैरियर निर्माण में सहायक होगा, बल्कि पूरे दियारांचल को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगा।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu