Ad Code

बक्सर लोकसभा क्षेत्र की सड़क–यातायात समस्याओं के समाधान को लेकर सांसद सुधाकर सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात



बक्सर । बक्सर लोकसभा क्षेत्र की प्रमुख सड़क–यातायात समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में बुधवार को सांसद सुधाकर सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण समस्याओं को विस्तार से रखा और उनके स्थायी समाधान हेतु हस्तक्षेप की मांग की।

मुलाकात के दौरान सांसद सुधाकर सिंह ने सबसे पहले बक्सर शहर के गोलंबर की समस्या पर ध्यान दिलाया, जहाँ अत्यधिक ट्रैफिक दबाव के कारण प्रतिदिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने इस समस्या का स्थायी समाधान बताते हुए दलसागर के पास बाईपास निर्माण, गंगा नदी पर नए पुल का निर्माण तथा ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे से नए एलाइनमेंट को जोड़ने का प्रस्ताव रखा।



उन्होंने NH-922 (बक्सर–आरा) मार्ग पर चुरामनपुर, धरहरा और अहिरौली जैसे अत्यंत व्यस्त क्षेत्रों में पैदल आवाजाही को देखते हुए फ़ुट ओवरब्रिज (FOB) निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। चौसा से वाराणसी तक 4-लेन सड़क निर्माण की मांग भी उनके प्रमुख मुद्दों में शामिल रही।

सांसद ने आरा–मोहानियाँ 4-लेन मार्ग पर अनियमितताओं के कारण क्षतिग्रस्त सड़क को मानक के अनुरूप पुनः दुरुस्त कराने और दोषी एजेंसी पर कठोर कार्रवाई करने की भी मांग की। इसके अलावा चौसा–मोहानियाँ एनएच मार्ग पर पंजराब के पास बन रहे नए पुल की ऊँचाई पुराने पुल के समान रखने की आवश्यकता बताई, ताकि नदी के जलप्रवाह में बाधा न आए और भविष्य में बाढ़ या जलजमाव जैसी समस्याएँ न हों।


उन्होंने NH-319 पर बक्सर–दिनारा (भाया धनसोई) मार्ग में दिनारा के पास खतरनाक ब्लैक स्पॉट पर एक ओवरब्रिज निर्माण कराने की मांग भी रखी, ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लग सके और यातायात प्रबंधन बेहतर हो सके।

सांसद ने कहा कि बक्सर लोकसभा क्षेत्र के विकास और जनता की सुविधाओं के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। जनसमस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए वे लगातार सरकार एवं विभागों के स्तर पर पहल कर रहे हैं।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu