Ad Code

करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम



बक्सर । औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव में शुक्रवार को खेत पर काम कर रहे एक किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार चुरामनपुर गांव निवासी स्वर्गीय गोपी सिंह के पुत्र रामजी सिंह खेत पर कृषि कार्य करने गए थे। इसी दौरान मोटर पंप चालू करते समय वह अचानक करंट की चपेट में आ गए। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना तुरंत डायल 112 को दी। 


पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किसान को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं पंचायत के मुखिया ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu