बक्सर । जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतिसाबाद गांव के समीप शुक्रवार को पिकअप और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गांव निवासी रविशंकर सिंह के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। सामने से आ रहे पिकअप को देखकर बाइक चालक संतुलन नहीं बना सका और जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, घायल के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। वहीं, दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों का कहना है कि रविशंकर किसी काम से वाराणसी जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments