Ad Code

बक्सर में सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले – बक्सर को धार्मिक राजधानी बनाकर रहेंगे


बक्सर । विश्वामित्र सेना द्वारा आयोजित सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन शुक्रवार को बक्सर में आस्था और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। दोपहर 1 बजे सेना के प्रधान कार्यालय से यात्रा की शुरुआत हुई, जिसमें करीब 100 गाड़ियों का काफिला शामिल था।

यात्रा नगर क्षेत्र और आसपास के गांवों से होकर गुजरी, जहां श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना की गई और लोगों ने सनातन संस्कृति से जुड़ने का संकल्प लिया।


इस अवसर पर विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा कि हाल ही में भगवान वामन अवतार के जन्मोत्सव पर लाखों श्रद्धालु बक्सर पहुंचे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बक्सर की पहचान सनातन से ही है।

उन्होंने मांग की कि भगवान वामन के मंदिर को जेल परिसर से बाहर लाकर भव्य मंदिर का निर्माण हो तथा विश्वामित्र कॉरिडोर विकसित किया जाए।


राजकुमार चौबे ने कहा कि यदि यह कार्य पूरे हों तो बक्सर भी अयोध्या और काशी की तरह एक प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन केंद्र बन सकता है। इससे न केवल आस्था को बल मिलेगा, बल्कि स्थानीय विकास और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन का संकल्प बक्सर की खोई हुई धार्मिक विरासत को वापस दिलाना है।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu