Ad Code

चौसा स्टेशन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत चोरी के आरोपी की गिरफ्तारी



बक्सर । रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत चौसा स्टेशन पर यात्री सामान चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के आदेशानुसार एवं बक्सर निरीक्षक प्रभारी कुंदन सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के दौरान आरपीएफ आरक्षी श्याम नारायण सिंह यादव ने संदिग्ध व्यक्ति को एक लेडीज पर्स के साथ पकड़ा।


सूचना मिलते ही उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल, सीआईबी दानापुर के प्रधान आरक्षी वीरेंद्र कुमार गुप्ता एवं आरक्षी सोना लाल यादव की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। जांच में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मन्नू राजभर, पिता रामकरेश राजभर, निवासी हरकनपुर, गहमर, गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई।

उसके पास से एक वीवो कंपनी का स्मार्ट मोबाइल फोन एवं अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने यह पर्स और मोबाइल फोन रात के समय किसी ट्रेन में सो रही महिला यात्री से चोरी किया था आरपीएफ ने आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु जीआरपी थाना बक्सर को सुपुर्द कर दिया है।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu