बक्सर । सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के पूर्वी टोला महादलित बस्ती में ढाई वर्षीय मासूम आर्यन कुमार की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि बच्चा गांव के पूर्वी हिस्से में भागड़ में आए बाढ़ के पानी में नहाने गया था, इसी दौरान गहरे पानी में डूब गया।
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत डुमरी के मुखिया प्रेमसागर कुँवर मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बंधाया। उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन को जानकारी दी।
बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी। मृतक आर्यन कुमार, अजय राम का पुत्र और शिवप्रसन राम का पौत्र बताया जा रहा है गांव में हुई इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments