बक्सर । भोजपुरी भाषा एवं साहित्य के विकास हेतु समर्पित देश की सबसे पुरानी रजिस्टर्ड संस्था भोजपुरी साहित्य मण्डल, बक्सर की ओर से आज रविवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भूमिहार ब्राह्मण इंटर कॉलेज, बक्सर में पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू होगा।
कार्यक्रम का प्रथम सत्र परिचर्चा (10–11 बजे) रहेगा, जिसका विषय है “हिंदी भाषा और साहित्य : विकास और चुनौतियाँ”। इसके बाद दूसरे सत्र (11 बजे–12 बजे) में काव्य पाठ का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय और आमंत्रित कवि अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे।
वही भोजपुरी साहित्य मण्डल के महासचिव डॉ. वैरागी प्रभाष चतुर्वेदी एवं अध्यक्ष डॉ. अरुण मोहन भारवि ने संयुक्त रूप से बताया कि यह आयोजन साहित्य, दर्शन, अध्यात्म और पत्रकारिता से जुड़े चिंतकों एवं रचनाकारों के लिए एक वैचारिक अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करेगा।
संस्था ने साहित्य प्रेमियों, विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर हिंदी दिवस के महत्व को सार्थक बनाएं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments