Ad Code

राजपुर से एनडीए ने फूंका चुनावी बिगुल, मंच से सीएम नीतीश ने पूर्व मंत्री संतोष निराला को घोषित किया प्रत्याशी



बक्सर । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का शंखनाद एनडीए ने बक्सर जिले की राजपुर सीट से कर दिया है। शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजपुर के खेल मैदान में आयोजित जनसभा में पूर्व मंत्री संतोष निराला को उम्मीदवार घोषित किया। यह बिहार की पहली सीट है, जहां किसी भी गठबंधन ने आधिकारिक प्रत्याशी की घोषणा की है। इस ऐलान से एनडीए खेमे में जोश है और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।


मंच से सीएम का संदेश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संतोष निराला को जनता का सच्चा नेता बताते हुए समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा, “निराला जी का अनुभव और जनता से जुड़ाव इस क्षेत्र को नई दिशा देगा। यह चुनाव विकास बनाम भ्रम का होगा। हमने जो वादा किया, उसे पूरा किया है, अब जनता को तय करना है कि विकास चाहिए या भ्रम फैलाने वालों का साथ।”

325 करोड़ की योजनाओं की सौगात

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले को 325 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से पांच बड़ी योजनाओं की सौगात दी। इनमें गोलंबर से ज्योति चौक होते हुए बस स्टैंड तक सड़क चौड़ीकरण, भोजपुर–सिमरी पथ का चौड़ीकरण, बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल तक सड़क चौड़ीकरण, बक्सर–कोईलवर गंगा तटबंध का सुदृढ़ीकरण और भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां संगीत कॉलेज की स्थापना शामिल है। सीएम ने कहा कि यह कॉलेज न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए सांस्कृतिक धरोहर बनेगा।

सियासी समीकरण में हलचल

एनडीए द्वारा संतोष निराला का नाम घोषित होते ही चुनावी समीकरण में हलचल तेज हो गई है। पूर्व मंत्री रह चुके निराला की पकड़ इस क्षेत्र में मजबूत मानी जाती है। ऐसे में अब राजपुर सीट पर मुकाबला और दिलचस्प हो गया है, क्योंकि विपक्ष की ओर से अभी तक उम्मीदवार तय नहीं हुआ है।

सभा में बड़ी संख्या में जनता, एनडीए के वरिष्ठ नेता, स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मंच से नेताओं ने राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और लोगों से एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने की अपील की।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu