बक्सर । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रगति यात्रा के क्रम में राजपुर प्रखंड स्थित आदर्श मध्य विद्यालय प्रांगण से जिले को 603.32 करोड़ की 31 विकास योजनाओं की सौगात दी। इसमें 22 योजनाओं का शिलान्यास और 9 योजनाओं का उद्घाटन शामिल रहा।
शिलान्यास की गई प्रमुख योजनाओं में गोलंबर–ज्योति चौक पथ चौड़ीकरण (41.52 करोड़), भोजपुर–सिमरी पथ (51.98 करोड़), बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल तक सड़क (36.80 करोड़), बक्सर–कोइलवर गंगा तटबंध सुदृढ़ीकरण (181.26 करोड़) और 2-लेन धनसोई बाईपास (98.25 करोड़) शामिल हैं। इसके अलावा उस्ताद बिस्मिल्लाह खान संगीत कॉलेज (13.57 करोड़), सावित्रीबाई फूले बालिका छात्रावास (4.90 करोड़) तथा ऊर्जा विभाग की कई योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया।
उद्घाटन की गई परियोजनाओं में अपग्रेडेड उच्च माध्यमिक विद्यालय खीरी राजपुर व नुआंव डुमरांव, जिला आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र (7.48 करोड़), डुमरांव आईटीआई परिसर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (4.69 करोड़), कठार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और बक्सर थर्मल पावर प्लांट से जुड़ी 200 केवी संचरण लाइन (124.68 करोड़) प्रमुख हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभागीय प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन किया और लाभुकों को सांकेतिक चेक, प्रमाण पत्र, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, छात्रवृत्ति व पोषण किट प्रदान किए।
समाज कल्याण विभाग ने वृद्धजन, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन योजनाओं के लाभ दिए।
महिला एवं बाल विकास निगम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बाल विवाह निरोधक योजना के अंतर्गत किट वितरित किए।
स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान भारत कार्ड और जननी सुरक्षा योजना का लाभ पहुँचाया।
राजस्व विभाग ने 12 लाभुकों को भूमि पर्चा सौंपा।
परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 5 लाख का बीमा उपलब्ध कराया।
कृषि विभाग ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और फसल बीमा योजना का लाभ दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, कृषि, महिला एवं बाल कल्याण, सड़क और सिंचाई जैसे क्षेत्रों में संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इन योजनाओं से बक्सर के समग्र विकास को नई गति और मजबूती मिलेगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments