Ad Code

बक्सर में शराब तस्करी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, लाखों की शराब जब्त



बक्सर । जिले की उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश किया। नगर थाना क्षेत्र के मल्लाह टोली इलाके में दो संदिग्ध बाइक सवारों का पीछा कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा तस्कर फरार हो गया। गिरफ्तार युवक की पहचान जयप्रकाश चौधरी (28 वर्ष), पिता दीनबंधु चौधरी, निवासी मल्लाह टोली के रूप में हुई है। फरार आरोपी अंगद चौधरी, पिता गुरु चौधरी, भी उसी इलाके का निवासी है।

पुलिस ने मौके से चार बोरा और दो पेटी अवैध शराब, दो मोटरसाइकिल (BR44-T-2452 व BR-44U-0809) जब्त की है। बरामद शराब में 12 लीटर Royal Stag (375ml की 32 बोतलें), 60.48 लीटर 8 PM (180ml की 336 पाउच) और 36 लीटर Power Double देशी शराब (200ml की 180 पाउच) शामिल है। जब्त शराब की कुल कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है।



पूछताछ में जयप्रकाश ने बताया कि वह और उसका साथी अंगद गंगा नदी के रास्ते उत्तर प्रदेश से शराब लेकर जहाज घाट पहुंचे थे और वहां से बाइक पर लादकर अपने घर लौट रहे थे। जयप्रकाश का दावा है कि वह पहली बार शराब ला रहा था, लेकिन पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और पुलिस इस नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu