Ad Code

कोपवा मां काली मंदिर में 40वीं अमावस्या पर महा सप्तशती पाठ का हुआ भव्य आयोजन, भगवान शिव का भी किया गया रुद्राभिषेक




बक्सर । जिले के डुमराँव प्रखंड अंतर्गत कोपवा गाँव स्थित मां काली मंदिर कोपवा धाम में 40 वीं अमावस्या तिथि को लेकर महा सप्तशती पाठ का आयोजन किया गया इस दौरान पाठ से पहले मंदिर के माता को व मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए हवन पूजन भव्य आरती का आयोजन किया गया इससे पहले रुद्राभिषेक जैसे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां भगवान शिव का पार्थिव पूजन करके फूल माला प्रसाद भोग भांग चढ़ा दूध,गंगाजल एवं जल से दूध की गंगा बहा भगवान शिव को प्रसन्न किया गया।

ज्ञात हो कि मां काली मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए 108 अमावस्या को माता के मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए महा सप्तशती का पाठ हवन पूजन आरती करने का निर्णय कमिटी द्वारा लिया गया है मंदिर को सिद्धि पीठ बनाना है इसी क्रम में मंदिर को सिद्धपीठ बनाने के लिए बनारस से आए आचार्य सुशील शास्त्री के टीम के द्वारा 40वीं अमावस्या की पूजा अर्चना धूमधाम से किया गया।


इस क्रम में कोपवा गांव के काली मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए रविवार की रात 40वीं अमावस्या को बनारस से आए आचार्यो सुशील शास्त्री की टीम  द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना किया गया और पाठ की समाप्ति के बाद अहले सुबह हवन किया गया हवन की समाप्ति के बाद हजारों लोगो को खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया माता की इस दिव्य साधना पूरी रात चली जहां अंत में हजारों लोगों को प्रसाद के रूप में पूड़ी,खीर सब्जी ग्रहण कराया गया। इससे पहले रुद्राभिषेक कार्यक्रम में दूध की नदियां बहा भगवान शिव को अर्पण कर गांव समाज सहित अपनी कल्याण करने की बात शिव से कही गई। 




वही ,माता का आशीर्वाद प्राप्त करने मंदिर पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक बिहार झारखंड के संघ के प्रचारक राणा प्रताप सिंह को कमिटी द्वारा माता की चुनरी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अमिताभ कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ,अरुण सिंह पहलवान, रामेश्वर सिंह,प्रमोद सिंह, सनमुन सिंह, करिया सिंह,प्रिंस सिंह, सत्यम कुमार,राहुल कुमार समेत कई लोग सहित भोजपुर, रोहतास,कैमूर,सहित आस पास के दर्जनों गांवों के लोग कार्यक्रम में शिरकत किए।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu