Ad Code


स्कूल,कोचिंग और कॉलेजों के इर्द गिर्द मंडराने वाले मनचलों की खैर नहीं, महिला पुलिस की टीम करेंगी कार्यवाई

 


बक्सर । स्कूलाें और शिक्षण संस्थानाें के आसपास मंडराने वाले मनचलाें पर अब कानून का डंडा चलेगा। इसे लेकर महिला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम भ्रमण करेगी। टीम शिक्षण संस्थानाें के आसपास मंडराने वाले मनचलाें पर काे तत्काल सबक सिखाने का कार्य करेगी। वहीं टीम स्कूलाें और शिक्षण संस्थानाें में छात्राओं काे जागरुक भी करेगी। टीम साेशल मीडिया के लाभ और हानि के बारे में भी छात्राओं काे जागरुक करेगी। निगरानी टीम टाउन थाना के साथ मुफस्सिल थाना और औद्याैगिक थाना क्षेत्राें में स्थित शिक्षण संस्थानाें के आसपास निगरानी की जाएगी।

शिक्षण संस्थानाें के आसपास पुलिस करेगी निगरानी: 

शिक्षण संस्थानाें के आसपास मंडराने वाले मनचलाें पर नकेल कसने काे लेकर एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर महिला सहयाेगी दल गश्ती टीम का गठन किया गया है। टीम का नेतृत्व महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी करेंगी। टीम शिक्षण संस्थान के आसपास गश्ती करेगी। पुलिस टीम ऐसे युवकाें काे माैके पर ही सबक देगी। बार-बार एक ही युवक के मिलने पर उनके परिजनाें से भी शिकायत की जाएगी। 

छात्राओं काे साेशल मीडिया के बारे में किया जाएगा जागरुक:

महिला सहयाेगी दल गश्ती टीम शिक्षण संस्थानाें में पहुंच छात्राओं काे साेशल मीडिया के बारे में जागरुक किया जाएगा। महिला थानाध्यक्ष के मुताबिक साेशल मीडिया काे कैसे प्रयाेग करना है इसके बारे में बताया जाएगा। साेशल मीडिया का कितना और कैसे प्रयाेग करना है इसके बारे में बताया जाएगा। साेशल मीडिया के गलत प्रयाेग से परेशानी में पड़ सकती है। 


अलग-अलग क्षेत्राें में चलेगा अभियान:

महिला सहयाेगी गश्ती दल शहर के विभन्न माेहल्लाें में चल रहे स्कूल और शिक्षण संस्थानाें का लगातार निरीक्षण किया जाएगा। महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि इसे लेकर राेडमैप तैयार किया गया है। राेडमैप के तहत शिक्षण संस्थानाें की निगरानी रखी जाएगी। टीम मुफस्सिल थाना और औद्याैगिक थाना क्षेत्र स्थित शिक्षण संस्थानाें के आसपास निगरानी रखी जाएगी।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu