Ad Code


प्रियंका पाठक दोबारा चुनी गई सिमरी की प्रमुख,चन्दन बने उपप्रमुख- simri-block





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  ब्लॉक प्रमुख चुनाव में आज सिमरी प्रखंड का चुनाव डुमराँव अनुमंडल के सभागार में सम्पन्न हुआ। जिसमे नियाजीपुर गाँव निवासी नीरज पाठक की पत्नी प्रियंका पाठक एक बार फिर से दोबारा सिमरी ब्लॉक प्रमुख चुनी गई। इन्हें कुल 16 मत प्राप्त हुए तो वही इनके प्रतिद्वंद्वी सुशीला देवी को कुल 13 मत प्राप्त हुए।

वही उपप्रमुख का भी चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें डुमरी गाँव के चन्दन कुमार 17 मत प्राप्त कर विजेता घोषित किए गए और सिमरी के उपप्रमुख निर्वाचित हुए। इनके प्रतिद्वंद्वी सिमरी के दिनेश साह थे जिन्हें कुल 12 मत प्राप्त हुए। 


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu