Ad Code

नगर पंचायत चौसा में सशक्त स्थाई समिति की बैठक, विभिन्न विकास योजनाओं को मिली स्वीकृति



बक्सर । नगर पंचायत चौसा कार्यालय में सशक्त स्थाई समिति की बैठक मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी रानी कुमारी ने किया। बैठक में नगर के स्वच्छता कार्य, विकास योजनाओं और नागरिक सुविधाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।




मुख्य पार्षद किरण देवी ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में वर्तमान में चल रही चयनित एजेंसी द्वारा साफ-सफाई कार्यों का एग्रीमेंट दो वर्षों का है, जिसमें एक वर्ष पूरा होने के बाद अगले एक वर्ष के लिए रिन्यूअल प्रक्रिया की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के विकास के लिए व्यापारियों के बीच व्यापार अनुज्ञप्ति (ट्रेड लाइसेंस) निर्गत करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में आवश्यकता के अनुसार स्ट्रीट लाइट, वाटर कूलर, चापाकल, यात्री शेड, सामुदायिक भवन, सीमेंटेड कुर्सियाँ, हाई मास्ट लाइट और CCTV कैमरों के विस्तारीकरण जैसे कार्य तेजी से करवाए जाएंगे। इसके अलावा नाली और गली से संबंधित कई प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।


मुख्य पार्षद ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा मार्च 2026 तक होल्डिंग टैक्स पर लगने वाले पेनल्टी और ब्याज दोनों माफ कर दिए गए हैं। इसे लेकर नगर पंचायत क्षेत्र में आमजनों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार और वार्डवार शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में उप मुख्य पार्षद सरिता देवी, समिति सदस्य ललिता देवी, चंदन चौधरी, आनंद कुमार रावत, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी मोहम्मद अरशद हैदर नक़वी और प्रभारी प्रधान सहायक सत्य प्रकाश सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu