बक्सर । डुमराँव प्रखंड क्षेत्र में स्थित न्यू ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में रविवार को श्री सत्य साई बाबा की जन्म शताब्दी बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और सेवा भाव के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत भजन-कीर्तन से हुई, जिसके बाद केक काटकर बाबा का जन्म दिवस मनाया गया।
समारोह के दौरान समाज सेवा पर विशेष ध्यान देते हुए 100 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इसके साथ ही लगभग 700 लोगों को भोजन प्रसाद कर ‘नारायण सेवा’ की गई। स्कूल के निदेशक प्रदीप कुमार सिंह उर्फ प्रिंस सिंह ने कहा कि “मानव सेवा ही माधव सेवा है। बाबा के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए समाज में सेवा भाव से अच्छा कार्य करते रहना चाहिए।”
कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में साईं सेवा संगठन के जोनल कॉर्डिनेटर निर्मल मिश्रा, बृजमोहन सिंह, लल्लू जी सिंह, बलिशंकर पांडे, अशोक सिंहा, अरुण सिंह पहलवान, राम कुमार सिंह, धीरेन्द्र सिंह, गुड्डू जी, जसवंत सिंह समेत बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे और भजन-कीर्तन व सेवा कार्यक्रम का आनंद लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक शिक्षकों मुन्ना मिश्रा, अनिल मिश्रा, अनुराग मिश्रा, कमलेश चौबे, सत्यदेव सिंह, अनुज सिंह, शिम्पी सिंह, दामिनी तिवारी, रिया सिंह, राम्या सिंह, रानी कुमारी, सोनम कुमारी, शक्ति कुमारी और मनीषा पाठक का सराहनीय योगदान रहा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments