बक्सर । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जीत दर्ज करने के बाद डुमराँव के दुलरुआ नाम से लोकप्रिय नवनिर्वाचित विधायक राहुल सिंह ने रविवार को राजधानी पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। मुख्यमंत्री आवास पहुंचने पर राहुल सिंह ने नीतीश कुमार को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिवादन किया। लगभग आधे घंटे तक चली इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच डुमराँव विधानसभा क्षेत्र सहित समूचे बक्सर जिले के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
राहुल सिंह ने मुख्यमंत्री के समक्ष डुमराँव क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण से जुड़े कई मुद्दों को रखा। उन्होंने कहा कि जनता ने इस चुनाव में एनडीए गठबंधन को प्रचंड बहुमत दिया है, इसलिए सरकार की प्राथमिकता जन-अपेक्षाओं पर खरा उतरना है। राहुल सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऐतिहासिक बहुमत वाली एनडीए सरकार के गठन पर बधाई भी दी।
इधर, इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। माना जा रहा है कि डुमराँव के दुलरुआ विधायक राहुल सिंह को नई सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, एनडीए में युवाओं को बढ़ती भूमिका देने के संकेत मिल रहे हैं और ऐसे में राहुल सिंह का नाम संभावित मंत्रियों की सूची में प्रमुखता से उभर रहा है।
हालांकि सरकार या पार्टी नेतृत्व की ओर से इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन राहुल सिंह की सक्रियता और क्षेत्र में बढ़ते जनाधार को देखते हुए कयासों का बाजार गर्म है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments