Ad Code

कलानी बाजार में ‘मसीहा फर्निचर’ का कल होगा भव्य शुभारंभ , भोजपुरी सितारों का होगा विशेष कार्यक्रम


बिहार । कैमूर जिले के कलानी बाजार में कल 17 नवंबर, दिन सोमवार को ‘मसीहा फर्निचर’ नामक नए प्रतिष्ठान का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। दोपहर 12 बजे निर्धारित इस उद्घाटन समारोह को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। यह ब्रांच मसीहा फर्निचर का तीसरा शोरूम है। इसके दो अन्य ब्रांच पहले से ही राजधानी पटना में संचालित हो रहे हैं।


नए शोरूम में मॉडल सोफा सेट, पलँग, डाइनिंग टेबल, कुर्सी, अलमिरा सहित सभी ब्रांडों के आधुनिक एवं आकर्षक फर्नीचर उचित कीमत पर उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही शादी-विवाह के लिए विशेष ऑफर के तहत फर्नीचर के शादी सेट भी प्रदान किए जाएंगे।

प्रतिष्ठान के संचालक कन्हैया साह और आदित्य कुमार ने बताया कि नए फर्निचर शोरूम का शुभ-उद्घाटन स्थानीय लोगों की उपस्थिति और आशीर्वाद के बीच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का महत्वपूर्ण अवसर है और वे चाहते हैं कि गांव–क्षेत्र के सभी लोग इसमें सम्मिलित हों।

उद्घाटन समारोह की विशेष आकर्षण यह रहेगा कि इस अवसर पर स्टार भोजपुरी गायक गोलू राजा और भोजपुरी गायिका अमृता गौतम का लाइव कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के कारण स्थानीय युवाओं व ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

कन्हैया साह ने कहा कि वह अपने नए प्रतिष्ठान के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को बेहतर और आधुनिक फर्निचर की सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं। उन्होंने सभी सम्मानित नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँ।

स्थान: ग्राम कलानी, पोस्ट–ठकुरा, जिला कैमूर (बिहार)
संपर्क: 9939200715, 9304566492, 9128277516







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu