Ad Code

ब्रह्मपुर NDA सम्मेलन में BJP नेता प्रदीप राय का रहा दबदबा, गाड़ियों के काफिले से आरा-बक्सर फोरलेन पर लगा जाम,नजारा देख विरोधियों के उड़े होश


बक्सर । जिले के ब्रह्मपुर में गुरुवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा नेता प्रदीप राय ने शक्ति प्रदर्शन कर विरोधियों के होश उड़ा दिए। सम्मेलन में टिकट के कई दावेदारों ने अपनी-अपनी ताकत दिखाई, लेकिन जब प्रदीप राय 400 गाड़ियों के विशाल काफिले के साथ अपने आवास से कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुए तो नजारा देखने लायक था।

उनके काफिले के साथ बड़ी संख्या में बाइक सवार युवा और समर्थक भी शामिल हो गए, जिससे आरा-बक्सर फोरलेन पर कई किलोमीटर तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। रास्ते भर समर्थकों ने जगह-जगह फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि टिकट की रेस में आगे चल रहे भाजपा नेता प्रदीप राय इस बार ब्रह्मपुर सीट पर महागठबंधन के वर्तमान विधायक शम्भूनाथ यादव को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पिछली बार एनडीए ने यह सीट वीआईपी पार्टी को दी थी, जिसके चलते हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस बार एनडीए के घटक दल लोजपा (रा.) के नेता व पूर्व एमएलसी हुलास पान्डेय भी दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन भाजपा के भीतर से संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी ब्रह्मपुर सीट पर अपना उम्मीदवार उतार सकती है।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu