Ad Code

ब्रह्मपुर सीट से चुनाव लड़ने को लेकर युवानेता नीतीश यादव ने राजद जिलाध्यक्ष सौंपा आवेदन



बक्सर । बुधवार को बक्सर कलेक्टरेट रोड स्थित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जिला कार्यालय में युवा राजद नेता नीतीश यादव ने जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में क्रमांक संख्या 199 ब्रह्मपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनने के लिए आवेदन पत्र सौंपा।


बैठक के दौरान चुनावी रणनीतियों पर सार्थक चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष ने नीतीश यादव को मार्गदर्शन देते हुए पार्टी संगठन की मजबूती और जनसंपर्क पर जोर दिया।


मुलाकात के बाद नीतीश यादव ने कहा कि, “अध्यक्ष जी का अमूल्य मार्गदर्शन और आशीर्वाद मुझे मिला। यह मुलाकात मेरे लिए बेहद प्रेरणादायक रही और आने वाले चुनावी संघर्ष में ऊर्जा देने वाली साबित होगी।”

बताया जा रहा है कि ब्रह्मपुर सीट से महागठबंधन के कई युवा चेहरों ने दावेदारी ठोक दी है, ऐसे में पार्टी स्तर पर उम्मीदवार चयन को लेकर अंदरखाने मंथन तेज हो गया है।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu