बक्सर । सदर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के जोकही गांव में बुधवार को भाजपा नेता एवं प्रसिद्ध चिकित्सक सह रोगी कल्याण समिति के सदस्य डॉ. राजेश मिश्रा की टीम द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई और आवश्यक उपचार सामग्री का वितरण किया गया।
इसी बीच डॉ. राजेश मिश्रा समाहरणालय सभाकक्ष पहुंचे, जहां जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय की बैठक आयोजित हुई। बैठक में करीब पच्चीस एजेंडों पर सहमति बनी।
बैठक के दौरान डॉ. राजेश मिश्रा ने सदर अस्पताल से संबंधित कई अहम मुद्दे उठाए। उन्होंने ICU बेड की उपलब्धता, अल्ट्रासाउंड की नियमित सुविधा, शवगृह (Mortuary) की मरम्मत, अस्पताल में लिफ्ट का तत्काल संचालन, रोगी कल्याण समिति के मद में उपलब्ध धनराशि का सही उपयोग और अस्पताल की साफ-सफाई जैसे मुद्दों पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने कहा, “इन समस्याओं का त्वरित निदान मेरा पहला उद्देश्य है ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत मिशन को मजबूती मिले और जनता को वास्तविक राहत मिल सके। बक्सर की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना मेरा संकल्प है ताकि हर एक जान को समय पर बचाया जा सके।”
इस अवसर पर उमेश दुबे उर्फ चुन्नू दुबे, रंजीत सिंह, अश्विनी सिन्हा, अनमोल राय, प्रवीण कुमार, नागेश पाल, रोहित कुमार, जयशंकर सिंह, संजय पाठक, अश्विनी ओझा सहित कई लोग मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments