बक्सर । रविवार को बक्सर के बीटीपीपी स्थित सीआईएसएफ यूनिट द्वारा आयोजित साइकिल रैली केवल एक फिटनेस अभियान नहीं थी, बल्कि ग्रामीणों से संवाद और स्वास्थ्य जागरूकता का सशक्त माध्यम भी बनी। केंद्र सरकार के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत आयोजित इस रैली का उद्देश्य न केवल फिटनेस का संदेश देना था, बल्कि समाज से सीधा जुड़ाव भी स्थापित करना था।
रैली की अगुवाई यूनिट के उप कमांडेंट श्री शरदेंदु प्रियदर्शी ने की। इसमें बड़ी संख्या में सीआईएसएफ बल के जवानों ने हिस्सा लिया। रैली यूनिट परिसर से शुरू होकर बेचनपुरवा गांव तक पहुंची, जहां ग्रामीणों के साथ जवानों का जीवंत संवाद हुआ। इस दौरान जवानों ने योग, संतुलित आहार और साइकिलिंग जैसे सरल उपायों से जीवन में स्वास्थ्य बनाए रखने की जानकारी दी।
उप कमांडेंट प्रियदर्शी ने अपने संबोधन में कहा कि “सुरक्षा बलों का दायित्व केवल सीमाओं या प्रतिष्ठानों की रक्षा तक सीमित नहीं है, हम समाज के भीतर भी सकारात्मक बदलाव लाने की जिम्मेदारी निभाते हैं।” उन्होंने ग्रामीणों से नियमित व्यायाम करने की अपील की और युवाओं को जीवनशैली से जुड़ी बुरी आदतों से दूर रहने का संदेश दिया।
ग्रामीणों ने भी इस आयोजन को खुले दिल से सराहा और कई युवाओं ने रैली में शामिल होकर खुद को फिट इंडिया अभियान से जोड़ा। रैली के बहाने सीआईएसएफ ने ग्रामीणों से एक मानवीय रिश्ता कायम किया, जिससे यह पहल सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य नहीं बल्कि सामाजिक सहयोग का भी प्रतीक बन गई।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments