Ad Code

बिजली परियोजना से प्रभावित किसानों को मिलेगा बढ़ा मुआवजा, कॉलोनी निर्माण जल्द- सांसद सुधाकर सिंह



बक्सर । शनिवार को चौसा के बनारपुर पंचायत भवन पर आयोजित किसान चौपाल में बक्सर थर्मल पावर प्लांट से प्रभावित किसानों और मजदूरों की समस्याओं और मांगों को लेकर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। चौपाल में हजारों की संख्या में किसान, मजदूर और स्थानीय लोग शामिल हुए।

मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित क्षेत्रीय सांसद और राजद किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि आर एंड आर नीति के तहत विस्थापितों को मिलने वाला 3.90 लाख रुपये का मुआवजा बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार के समक्ष लगातार बात की जा रही है और जल्द ही किसानों को इसका लाभ मिलेगा।


सांसद ने यह भी जानकारी दी कि प्रभावित मजदूरों के लिए 750 दिनों की मजदूरी की स्वीकृति मिल चुकी है, जिसका भुगतान शीघ्र किया जाएगा। साथ ही 13 एकड़ भूमि पर विस्थापित परिवारों के लिए कॉलोनी निर्माण कार्य वर्षा समाप्त होते ही प्रारंभ कर दिया जाएगा।

एनएच-319ए के प्रस्तावित मार्ग पर बात करते हुए सुधाकर सिंह ने स्पष्ट किया कि किसी भी गांव को उजाड़कर सड़क नहीं बनने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो सरकार को वैकल्पिक रूट अपनाने के लिए मजबूर किया जाएगा।

जबकि, किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत किसानों को अब तक उचित मुआवजा नहीं दिया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय युवाओं को थर्मल प्लांट में नजरअंदाज किया जा रहा है। दिनेश कुमार ने चेतावनी दी कि यदि प्लांट में 90 प्रतिशत स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं दी गई, तो किसान उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।



संयुक्त किसान मोर्चा के नेता अशोक प्रसाद सिंह ने चौपाल में बोलते हुए बीज निगम, डेयरी और खाद कंपनियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बाजार में किसानों को नकली बीज, कीटनाशक और खाद बेचे जा रहे हैं, जिससे खेती पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकारी एजेंसियां और कंपनियां किसानों के साथ धोखाधड़ी बंद नहीं करतीं, तो इसके खिलाफ जिले भर में बड़ा विरोध किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेश राय और संचालन विजय नारायण राय ने किया। चौपाल में स्थानीय नेताओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी भागीदारी निभाई।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu