Ad Code


मरम्मती कार्य के दौरान रघुनाथपुर में ट्रायल इंजन फिर से डिरेल- railway-raghunathpur-north-east-express


बक्सर । रघुनाथपुर में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिरेल होने के बाद अभी परिचालन शुरू भी नहीं हुआ था कि एक ट्रायल इंजन फिर से डिरेल हो गया है। घटना के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे के वरीय अधिकारी जहां घटना के जांच में जुट गए है वही तकनीशियनों की टीम इंजन को पटरी से हटाने की कवायद शुरू कर रही है।


फिलहाल रेलवे के अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है। बता दें कि बुधवार की शाम नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिरेल होने के बाद अभी परिचालन शुरू करने के लिए मरम्मत कार्य व ट्रायल चल रहा था। ट्रायल के दौरान ही करीब पौने आठ बजे रेल इंजन के डिरेल होने से अभी परिचालन शुरू होने में और वक्त लगने की बात रेलवे सूत्रों द्वारा बताई जा रही है। वही रेल यात्री कल्याण समिति के दानापुर संयोजक राजीव रंजन सिंह ने बताया कि घटना स्टेशन के पूर्वी छोर में अप लूप लाइन के पोल संख्या 628/5-7 के बीच की है.









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...









 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu