Ad Code


नवजात बच्ची को सड़क किनारे फेंक भागी महिला,ग्रामीणों व पुलिस की मदद से चाइल्ड लाइन को किया गया सुपुर्द- saturday-simri



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):-  शनिवार को सिमरी थाना इलाके में कलयुगी माँ का निर्ममता सामने आया। जहाँ एक नवजात बच्ची को अज्ञात महिला ने सड़क किनारे खेत में लावारिस छोड़ फरार हो गई। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़री पँचायत अंतर्गत चाँदपाली गाँव के समीप स्थित बड़का बिंदडेरवा का है। 
मिली जानकारी के अनुसार कुछ ग्रामीण खेत में काम कर रहे थे तभी बोलेरो पर सवार कुछ लोग पहुँचे। गाड़ी रुकते ही उसमें से एक महिला बाहर निकल कर नवजात बच्ची को खेत में रख कर वापस बोलेरो से भाग गई। वही बच्ची की रोने की आवाज सुन किसान दौड़े जिसके बाद पुलिस को सूचना दी और बाद में चाइल्ड लाइन को बुलाकर नवजात बच्ची को सुपुर्द कर दिया गया।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu