(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां हर जगह जोरों पर चल रही है। इस बीच जिले के प्रमुख गंगा घाट रामरेखा घाट सहित शहर के विभिन्न घाटों पर होने वाले छठ पूजा को लेकर सदर विधायक के प्रतिनिधियों द्वारा दर्जनों छठ घाटों का जायजा लिया गया। इस दौरान निरीक्षण के क्रम में नगर परिषद के अधिकारियों को विधायक प्रतिनिधि पप्पू पान्डेय व शुभम तिवारी के द्वारा घाटों की बेहतर साफ सफाई करने का निर्देश दिया गया। वही सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि वे स्वयं छठ घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी तरह की परेशानी होने पर लोग उन्हें खबर करें समस्या पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा। घाटों के निरीक्षण में पप्पू पान्डेय,सन्तोष पान्डेय,स्नेहाशीष,गोपाल,दीपक,सोनू,चन्दन,बड़े,धनजी,जतिन सहित विधायक के कई लोग शामिल रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments